
एन आई एन
पिथौरागढ़। आंगनबाड़ी केंद्र कानडी में शनिवार को स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें सिकल सेल एनीमिया की जांच कर दवा का वितरण किया गया। साथ ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर के कैलेंडर वितरित किए गये। इस दौरान मौजूद प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। कैंप में सीएचओ महेंद्र कुमार, एएनएम जीवंती कोहली, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र भट्ट, जानकी चंद, सावित्री चंद, गीता चंद, भारती देवी, लक्ष्मी देवी, पार्वती देवी आदि मौजूद रहे।