न्यूज आईएन
खटीमा। केंद्रीय विद्यालय में धूमधाम से गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ बनाई गई। इस उपलक्ष में विद्यालय के प्राचार्य त्रिभुवन प्रकाश आर्य ने सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने भारत को स्वाधीनता दिलाने वाले और एक महान गणतंत्र राष्ट्र मनाने वाले महान सेनानियों और वीरों को नमन श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ उन्होंने विद्यार्थियों को अपने अधिकारों और अपने कर्तव्यों का उपयोग सही ढंग से करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, बहुत से अभिभावक एवं आसपास के क्षेत्र निवासियों ने गणतंत्र दिवस में प्रतिभाग किया। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें एकल नृत्य, समूह गान आदि प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक नकुल चंद ने संविधान की विभिन्न धाराओं का वर्णन करते हुए विद्यार्थियों को जागरूक बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रमों का संचालन करते हुए जैनब निजाम ने नकुल चंद के साथ मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। अंत में मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गौरव, अंजू, हरप्रीत कौर, कविता, ललिता, कुमारी वर्षा आदि थे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।