न्यूज आईएन

नानकमत्ता/खटीमा। ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी में पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ लिया है। बता दें कि 23 जनवरी को
दहला रोड नानकमता स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अनशेष जाटव पुत्र रामकुमार जाटव
निवासी ग्राम देहला नानकमत्ता, कुलविंदर सिंह उर्फ चमकू
पुत्र सिगरा सिंह निवासी ग्राम पुरानगढ़ नौगजा नानकमत्ता,
अंकित रस्तोगी पुत्र धर्मवीर रस्तोगी निवासी ग्राम दहला
नानकमत्ता को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!