न्यूज आईएन
खटीमा। खटीमा रेंज के लोहियाहेड जंगल से साल का पेड़ काटने के मामले में वन विभाग ने एक व्यक्ति के खिलाफ एस टू केस काट कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले तस्कर ने लोहियाहेड के जंगल से एक साल का पेड़ काट लिया था। शनिवार को वन विभाग ने मामले में कार्रवाई करते हुए पवन सिंह ऐरी चौड़ा पानी नगरा तराई के घर के गेट से साल के छह नग बरामद कर लिए। जिसके तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी तस्कर के खिलाफ एस टू केस काट कार्रवाई शुरू कर दी है। रेंजर महेश जोशी ने बात कि वन संपदा की चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान वन दरोगा सहित समस्त स्टाफ मोजूद रहा।
मृदुल पांडेय
खटीमा।