एन आई एन

पिथौरागढ़। लोक रंगमंच में इस बार का नेशनल जूनियर फेलोशिप अवार्ड भाव राग ताल नाट्य अकादमी की कलाकार बेरीनाग के बांस पटान गांव की रहने वाली प्रीति रावत को मिलेगा। प्रीति पिछले 10 वर्षों से रंगमंच में सक्रिय है। वह मंचन के साथ ही नाटकों के आलेख पठकथा लेखन भी करती है। प्रीति अब अगले दो वर्षों तक कत्यूर वंशज की कुलदेवी जिया रानी पर शोध करेंगी। शिक्षाविद डॉ. अशोक पंत, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा अकादमी के निदेशक कैलाश कुमार ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

error: Content is protected !!