एन आई एन
पिथौरागढ़। वरिष्ठ साहित्यकार नशा मुक्ति अभियान के संचालक डॉ. पीतांबर अवस्थी को इस वर्ष के इंटरनेशनल आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। राज रचना कला एवं साहित्य परिषद रायपुर ने डॉ. अवस्थी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पशु बलि प्रथा समाप्त करने नशा उन्मूलन भारत और नेपाल के साहित्यिक सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए उनके योगदान को देखते हुए उन्हें इस सम्मान से नवाजा है। परिषद के अध्यक्ष रामनारायण साहू एवं महासचिव सुमित्रा साहू ने कहा कि डॉ. अवस्थी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें यह सम्मान मिलने पर भारत और नेपाल के साहित्यकारों ने खुशी जताई है।