एन आई एन
पिथौरागढ़। उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी ने बुधवार को स्पोर्ट्स कॉलेज लेलू का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां होने वाली राष्ट्रीय खेलों की बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए की जा रही तैयारी को परखा। प्रतियोगिता 31 जनवरी से शुरू होगी। उन्होंने व्यवस्थाओं को सही पाया। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि देशभर से बॉक्सर प्रशिक्षक और सपोर्टिंग स्टाफ 28 जनवरी से पिथौरागढ़ पहुंचने लगेगा। प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस दौरान ओलंपिक संघ के महासचिव भगवान सिंह कार्की, स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देवी चंद, राजेंद्र सिंह जेठी, बॉक्सिंग कोच रविंद्र सिंह, मनोज कुमार पुनेठा, लीलावती जोशी, जनार्दन वल्दिया आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!