बुआ से कह रहा था घर जा रहा हूं, पर नहीं पहुंचा

एसडीआरएफ ने निकाला खाई से, पुलिस जांच में जुटी

एन आई एन
पिथौरागढ़।भैंलोत गांव से तीन रोज पूर्व लापता हुए 36 वर्षीय युवक किरण सिंह खनका का शव आज गुरना मंदिर के पास खाई में पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम आपदा उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची,एसडीआरएफ जवानों ने रस्सियों की सहायता से 300 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर शव को सड़क तक लाने के बाद पुलिस के सुपुर्द किया। कोतवाल ललित मोहन जोशी ने बताया कि युवक दो दिन पहले बुआ के घर गया था, वहां से वापस घर आ रहा था लेकिन घर नहीं पहुंच पाया घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है, बता दें कि युवक शादीशुदा था परिवार में पत्नी व एक छोटा बेटा है, मृतक वन विभाग भैलोत की नर्सरी में संविदा कर्मचारी था।

error: Content is protected !!