न्यूज आईएन

खटीमा। क्षेत्र के सारदा सागर गांव और बीच बंधा गांव खटीमा में स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया। नागरिक चिकत्सालय में कार्यरत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बी के महिला चिकित्साधिकारी डॉक्टर शैलजा पांडेय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें 80 बच्चे, 60 बुजुर्ग, 20 किशोरियों शामिल थे। साथ ही टीम में कार्यरत नर्सिंग ऑफीसर निर्मला धामी ने निःशुल्क हिमोग्लोबिन जांच की गई। इस दौरान डॉ शैलजा द्वारा ठंड से बचाव के बारे ने बताने के साथ ही बताया कि अभी हाल ही में एच एमपीवी वायरस से संक्रमित पांच साल से कम आयु के बच्चे मिले हैं, जिसके अन्तर्गत लोगों को साफ़ सफाई, स्वस्थ आहार, मास्क पहनने, हाथ धोने के लिए कहा गया। वहां पर आंगनवाडी कार्यकर्ति आशा, आंगनवाडी सहायिका मीरा, आंगनवाडी कार्यकर्ति गुरनाम कौर उपस्थित रहे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!