एन आई एन
न्यूज आईएन
खटीमा। सीमांत मुख्यालय, रानीखेत, एसएसबी महानिरीक्षक अमित कुमार ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा का भ्रमण किया। उन्होंने मनोहर लाल, कमांडेंट 57 वाहिनी, सितारगंज के साथ जवानों सहित गस्त की। गस्त के दौरान उन्होंने जवानों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रो में सीमा सुरक्षा एवं इलाके के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इसके साथ ही जवानों को अत्यधिक मुस्तैदी एवं सजकता से अपने कार्यो के निर्वहन को लेकर ब्रीफिंग की।
मृदुल पांडेय
खटीमा।