न्यूज आईएन

खटीमा। खटीमा कोतवाली पुलिस द्वारा तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्र के दिशा निर्देशानुक्रम में खटीमा पुलिस द्वारा लम्बे समय से स्वयं को छुपा रहे विभिन्न मामलों के तीन वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया। गिरफ्तार वारंटियों में जितेन्द्र सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम चन्देली,थाना कोतवाली खटीमा, तौफीक पुत्र हनीफ निवासी वार्ड नंबर 4, गोटिया इस्लामनगर, कोतवाली खटीमा और मोहम्मद आमिर पुत्र रफीक अहमद निवासी वार्ड नंबर 4 इस्लामनगर, कोतवाली खटीमा शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उनि अनुराग सिंह, उनि पंकज सिंह महर, आरक्षी किशोर कुमार, आरक्षी दीपक कुमार आदि थे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!