एन आई एन
पिथौरागढ़। गंगोलीहाट नगर पालिका में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे ललित पाठक को जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है। वह पूर्व में ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं। जनता के हर सुख दुख में साथ खड़े रहने वाले ललित पाठक का लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है। सोमवार को उन्होंने पठक्यूडा बाजार, पूनौली, कुंजनपुर, रावल गांव, हनेरा लाली वार्ड में प्रचार किया। इस दौरान उनके साथ हरीश पंत, जगदीश पाठक, नीरज पाठक, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जय श्री पाठक, राजेंद्र प्रसाद, सुरेश सिंह, प्रकाश पाठक, शेर राम, मोहन राम आदि मौजूद रहे।