एन आई एन
पिथौरागढ़। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के दिशा निर्देशन और पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग सोमवार को शुरू हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला 22 यार्ड क्रिकेट क्लब ने एस पी 11 को 5 विकेट से हराकर जीता। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देवेंद्र सिंह डिगारी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश जोशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर जोनल के लिए टीम चयनित की जाएगी। प्रतियोगिता में 10 क्रिकेट क्लब प्रतिभा कर रहे हैं।

error: Content is protected !!