एन आई एन
पिथौरागढ़। नगर क्षेत्र में निकाय चुनाव के लिए तेज आवाज में लाउडस्पीकर लगाने की शिकायतों को निर्वाचन महकमे ने गंभीरता से ले लिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गोस्वामी के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेंद्र सिंह ने सोमवार को मेयर पद के प्रत्याशियों उनके कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उन्हें आदर्श आचार संहिता के संबंध में जानकारी के साथ ही बताया कि वाहनों में 10 डेसीबल से अधिक क्षमता की ध्वनि यंत्र नहीं लगाये जा सकते हैं। उन्होंने इसका पालन करने के निर्देश देते हुए कहा कि उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी।