एन आई एन
पिथौरागढ़। पूर्व सैनिक संगठन ने मेयर पद की निर्दलीय प्रत्याशी प्रमिला बोहरा के समर्थन में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। सोमवार को वीर शहीद देवेंद्र चंद की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर पूर्व सैनिकों ने अपना चुनाव अभियान शुरू किया। पूर्व सैनिकों ने कहा कि एक सैनिक ही नया बदलाव ला सकता है। जनता से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रमिला बोहरा को विजयी बनाने की अपील पूर्व सैनिकों ने की। चुनाव प्रचार में कैप्टन धर्म सिंह, नवीन गुरुरानी, विक्रम सिंह, दयाल सिंह, देवकीनंदन, प्रहलाद सिंह, बलवंत सिंह, किशन सिंह, लक्ष्मण सिंह, दीप जोशी, शेर सिंह, हयात सिंह, प्रदीप रावत, रमेश सिंह महर आदि शामिल थे।

error: Content is protected !!