एन आई एन
चंपावत। जिले में स्मैक की तस्करी के मामले थम नहीं रहे हैं। मंगलवार को टनकपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वरिष्ठ निरीक्षक सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में चलाए गए चैकिंग अभियान के दौरान एक वेगनार कार में सवार दीपेंद्र कुमार निवासी कर्मचारी कॉलोनी टनकपुर से 3.66 ग्राम ,पवन सिंह बोरा निवासी कार्की फॉर्म टनकपुर से 3.74 ग्राम और संदीप कुमार निवासी जाजरदेवल पिथौरागढ़ के कब्ज़े से 3.70 ग्राम स्मैक बरामद की गई। तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। इस दौरान तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।