एन आई एन
पिथौरागढ़। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बांसबगड़ के खेत हराड़ में पहली बार महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार से शुरू हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हेमा चुफाल, भरत चुफाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहला मुकाबला राइजिंग स्टार 11 और बहुरानी 11 के मध्य खेला गया। बहुरानी 11 ने 80 रन बनाए जवाब में राइजिंग स्टार की टीम ने आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर विशिष्ट अतिथि नंदी देवी, लक्ष्मी देवी, पार्वती देवी, पुष्पा मेहरा, कमला देवी, प्रेमा देवी, गंगा देवी, मानसी बिष्ट, रमावती देवी, समेत अन्य लोग मौजूद रहे। महिलाओं के लिए प्रतियोगिता आयोजन की क्षेत्र में खासी सराहना की जा रही है।