एन आई एन
पिथौरागढ़।कनालीछीना में चल रहे मां भगवती क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को गुडौली और कनालीछीना यंग्स की टीमों के बीच मैच खेला गया। गुडौली की टीम ने पहले खेलते हुए 161 रन बनाए जिसमें कबीर ने 105 रनों का सहयोग दिया। जवाब में कनालीछीना के ओपनर बल्लेबाज पंकज और कमल ने नाबाद 162 रन बनाकर अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी।