एन आई एन

पिथौरागढ़। नगर के बस्ते क्षेत्र में एक युवक खगेश अवस्थी ने पुलिस को एक मकान में बाहरी व्यक्तियों के बगैर सत्यापन के रहने की झूठी सूचना मैसेंजर के जरिए दे दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची जांच में पता चला कि बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन जाजर देवल थाने में कराया गया है ।पुलिस ने खगेश अवस्थी से संपर्क किया तो उसने बताया कि संबंधित भवन मालिक से उसका झगड़ा हो गया था उसने उसे सबक सिखाने के उद्देश्य से पुलिस को झूठी सूचना दे दी थी पुलिस ने खगेश पर 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए ₹10000 का चालान किया। 22 दिसंबर 2023 को भी उसने पुलिस को झूठी सूचना दी थी जिस पर उसका 5000 का चालान किया गया था।

error: Content is protected !!