एन आई एन
पिथौरागढ़। राजकीय इंटर कॉलेज देवलथल में संचालित विंटर कैंप के समापन अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई। विद्यार्थियों को तमाम सजावटी सामान जरूरत का सामान टोकरी डलिया आदि तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। संगीत स्कूल के हेमंत गुरुजी ने विद्यार्थियों को भरतनाट्यम कथकली जैसी कला सिखाई। कलावती देवी ने बच्चों को काष्ठ कला का प्रशिक्षण दिया। कैलाश कुमार ने विद्यार्थियों को थिएटर की बारीकियां सिखाई नरेश कुमार ने ढोल दमो बजाने का प्रशिक्षण दिया। किशोर पाटनी ने कठपुतली बनाना सिखाया। सोमवार को समापन कार्यक्रम का संचालन नीरज फुलेरा ने किया।