एन आई एन
पिथौरागढ़। अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। धारचूला कोतवाली की उप निरीक्षक मेघा शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने खेत गांव के निकट छापेमारी कर नरेश रौतेला को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसी क्षेत्र में देवराज सिंह को 10 लीटर कच्ची और 11 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जौलजीबी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अपर उप निरीक्षक अशोक चौधरी की अगुवाई में पुलिस टीम ने भागीरथी देवी को 2 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा कायम कर लिया गया है।