एन आई एन
पिथौरागढ़। 25 दिसंबर को भीमताल के निकट हुई रोडवेज बस दुर्घटना में घायल भूमिका केसरवानी निवासी धान मिल बरेली रोड हल्द्वानी ने सोमवार को ऋषिकेश एम्स में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दुर्घटना में मरने वालों की संख्या अब 6 हो गई है। भूमिका पिथौरागढ़ नर्सिंग कॉलेज में द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा थी। 25 दिसंबर को अवकाश के बाद वह घर लौट रही थी और हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में घायल हुए अन्य लोगों की हालत अब ठीक है। कई लोगों को अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बस में नर्सिंग कॉलेज की कुल 26 छात्रा पिथौरागढ़ से सवार हुई थी, जिनमें से 10 छात्राएं नैनीताल जाने के लिए भवाली में उतर गई थी शेष 16 छात्राएं दुर्घटनाग्रस्त बस में सवार थी।