एन आई एन

पिथौरागढ़। जिले के छह नगर निकायों में आज से नामांकन पत्रों की जांच का कार्य शुरू हो गया है। पहले दिन डीडीहाट में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाली हेमलता कफलिया का नामांकन निरस्त कर दिया गया। बताया गया है कि उनकी आयु कम होने के कारण नामांकन निरस्त किया गया है। डीडीहाट में अध्यक्ष पद के सात और वार्ड मेंबर के 18 नामांकन सही पाए गये। बेरीनाग नगर पालिका में अध्यक्ष पद के दो वार्ड मेंबर के 17 नामांकन स्वीकृत किए गए। धारचूला में अध्यक्ष पद के एक तथा वार्ड सदस्य के चार नामांकन पत्र स्वीकृत हुए तथा एक नामांकन में आपत्ति लगाई गई है। धारचूला नगर पालिका के लिए अध्यक्ष पद के तीन आवेदन और वार्ड मेंबर के 11 नामांकन स्वीकृत कर लिए गए हैं। नाम निर्देशन पत्रों की जांच का कार्य कल भी जारी रहेगा।

error: Content is protected !!