न्यूज आईएन
खटीमा। पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध इसमें के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से 6.11 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। आरोपी की पहचान बरेली यूपी निवासी रईस खान पुत्र सफीक के रूप में हुई। पुलिस ने उसका एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर लिया है। पुलिस टीम में चकरपुर प्रभारी विकास कुमार, अपर उनि नाथ सिंह, कांस्टेबल यशपाल आर्या थे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।