न्यूज आईएन
खटीमा। चकरपुर क्षेत्र के व्यापारियों ने पुलिस चौकी में बाजार की बुनियादी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने के संबंध में चौकी प्रभारी विकास कुमार से मुलाकात की। इस दौरान सभी व्यापारियों ने अपने-अपने विचार रखे। कहा कि चकरपुर बाजार में लाइटों की व्यवस्था के साथ ही सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था को आपसी सहयोग से दुरुस्त किया जाएगा। इसके अलावा सड़क किनारे बने फुटपाथ के ऊपर किसी भी व्यापारी द्वारा सामान या बोर्ड लगाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश जोशी, धीरज पांडेय, सुमित वर्मा, शैलेश पांडेय सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।