एन आई एन
पिथौरागढ़। गंगोलीहाट क्षेत्र के अंतर्गत पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात गायत्री देवी दशौनी और उनके पति कल्याण सिंह को लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रजनीश मोहन ने गायत्री देवी को 3 वर्ष और कल्याण सिंह को 2 वर्ष के कठोर कारावास सजा सुनाई है। क्षेत्रवासियों ने गायत्री देवी के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने लोगों से आरडी, एफडी आदि का पैसा लेकर पोस्ट ऑफिस में जमा नहीं किया। विवेचना के बाद मामला न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। इस मामले में पैरवी अभियोजन अधिकारी शोभित कुमार ने की।

error: Content is protected !!