
एन आई एन
पिथौरागढ़। नगर के सोर वैली पब्लिक स्कूल में जनपदीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता शुक्रवार को शुरू हुई। मुख्य अतिथि डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल, विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, खंड शिक्षा अधिकारी मूनाकोट सोनी माहरा, सचिव विज्ञान प्रकोष्ठ मोहन चंद्र पाठक, संयोजक प्रधानाचार्य मंजू रजवार, नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन की प्रतिनिधि गरिमा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला विज्ञान समन्वयक डॉ. विकास पंत ने बताया कि पिथौरागढ़ जनपद के 1685 विद्यार्थियों ने अपने आसपास की समस्याओं को सुलझाने के लिए तैयार आइडिया में से 117 आइडिया का चयन किया गया है। बाल वैज्ञानिक अपने मॉडल लेकर आज प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रोफेसर योगेश कोठारी, डॉक्टर महेंद्र सिंह भाकुनी और गरिमा हैं।