
एन आई एन
पिथौरागढ़। जिले में साइबर फ्रॉड और फाइनेंशियल फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। जिले में दर्ज हुई कुल 1237 शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 71 लाख रुपए की धनराशि रिकवर करा दी है, इनमें साइबर सेल ने 261 मामलों में कार्रवाई करते हुए 23.95 लाख और फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट में 176 मामलों में कार्रवाई करते हुए 48.21 लाख की धनराशि वापस कराई है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने कहा है कि धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने की अपील की है।