न्यूज आईएन
खटीमा/पंतनगर। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव/ कृषि उत्पादन आयुक्त आनन्द बर्द्धन ने पन्तनगर विश्वविद्यालय के गॉधी सभागार में टीडीसी की वार्षिक सामान्य बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अंशधारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निगम द्वारा कृषि विभाग के सहयोग से बीज वितरण कर उत्तराखण्ड राज्य में उच्च उत्पादकता वाली प्रजातियों की 30 हजार कुन्तल बीज मात्रा राज्य के कृषको को उपलब्ध कराकर लाभांवित किया जा रहा है। इससे राज्य में प्रमाणित बीजों का उपयोग बढ़ा है तथा बीज प्रतिस्थापन दर में भी वृद्धि हुई है, जिसका सीधा लाभ राज्य के कृषको को हुआ है। टीडीसी द्वारा गेहूँ, धान के अतिरिक्त दलहन, तिलहन बीजों का उत्पादन एवं वितरण कर कृषकों की आय में वृद्धि की जा रही है। निगम की वार्षिक सामान्य बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर मुख्य सचिव ने बताया कि विशेष कर पर्वतीय क्षेत्र के कृषको के लिए मंडूवा, मादिरा, गहत, रामदाना, कालाभट्ट (सोयाबीन) आदि बीज का उत्पादन प्रचुर मात्रा में कर इसका वितरण कृषि विभाग के माध्यम से पर्वतीय क्षेत्रो के कृषकों को किया जा रहा है। निगम का यह भी प्रयास है कि बीज उत्पादक कृषको को उनके उत्पाद का उचित मूल्य प्रदान किया जाये साथ ही अपने बीजों की विक्रय दरों को कम कर कृषकों को लाभांवित किया जाये।
वार्षिक सामान्य बैठक में उपस्थित अंशधारियो को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी/प्रबन्ध निदेशक नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि निगम की वर्तमान वित्तीय स्थिति सुदृढ नहीं है जिस कारण निगम अपने अस्तित्व के संकट से गुजर रहा है। हमारा उद्देश्य है कि निगम को सभी आवश्यक प्रयास करते हुए, अपनी क्षमता का पूर्ण सदुपयोग कर अन्य सुधारात्मक कदम उठाकर निगम को पुनः प्रगति के पथ पर अग्रसर करने को लेकर प्रयास किया जाए।
मुख्य कृषि अधिकारी/महाप्रबन्धक डा अभय सक्सेना ने सभी अतिथियों व उपस्थित अंशधारियो का स्वागत व आभार व्यक्त करते हुए पूर्व की भाँति निगम के चहुमुखी विकास में सहभागिता की अपील की। वार्षिक सामान्य बैठक का संचालन मुख्य बीज उत्पादन अधिकारी/प्रभारी कम्पनी अफेयर्स डा दीपक पाण्डेय ने किया।
एजीएम में अंशधारक जेपी सिंह, विश्वेश्वर सिंह, अविनाश गुप्ता, विद्रोही मिश्रा, मुकुल वाशु, सीके सिंह, ज्ञान चन्द्र, दलजीत सिंह, रवि शंकर तिवारी सहित अनेक अंशधारकों ने समस्याऐं व सुझाव दिए।
इस अवसर पर निदेशक शोध केन्द्र, डा अजित नैन, मुख्य महाप्रबन्धक (फार्म) डा जयंत सिंह, कृषक निदेशक अंकुर पपनेजा आदि अंशधारक व कृषक मौजूद रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।