
न्यूज़ आईएन
खटीमा। टनकपुर रोड स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में भव्य श्रीराम कथा का आयोजन किया गया। व्यास परम श्रद्धेय श्रीकृष्णसंदेश महाराज की पावन वाणी से भक्तगण भाव विभोर होकर अपनी आंखों में जल भर के प्रभु श्रीराम भक्ति में लीन हो गए। भक्तगण कथा सुनकर झूम उठे एवं राम धुन में मधुर नृत्य करते हुए प्रभु श्रीराम कथा का आनंद लेकर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त किया।
वहाँ पर श्रीराम कथा आयोजक सूरज शर्मा, गौरीशंकर अग्रवाल, मनोज सक्सेना, मुकेश शर्मा,
राजपाल रस्तोगी आदि मौजूद रहे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।