न्यूज आईएन

खटीमा। मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजीव कुमार द्वारा फायर स्टेशन खटीमा का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम प्रभारी फायर स्टेशन खटीमा सुभाष जोशी के नेतृत्व में दिवसाधिकारी चालक सुंदर सिंह द्वारा परेड को फॉलिन किया गया। इसके बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा फायर स्टेशन कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया, जिसमें कर्मचारियों से उनकी व्यक्तिगत व विभागीय समस्याओं के संबंध में पूछा गया। सभी कर्मचारियों द्वारा सब कुशलता बताई गई। इसके बाद कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्यों का वहन करने तथा उच्च अनुशासन बनाए रखने को लेकर निर्देशित किया गया। मासिक टास्क के अनुसार नियमित रूप से फायर ड्रिल,अग्निशमन उपकरणों का संचालन व सोशल वर्क आदि कराए जाने को लेकर भी निर्देशित किया। इसके उपरांत वॉचरुम, बैरिक, मैस व स्टोर का निरीक्षण किया गया।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!