एन आई एन
पिथौरागढ़। नगर के भदेलवाडा क्षेत्र के रहने वाले मुकेश बुंगला पासिंग परेड के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। उन्हें 117 इंजीनियरिंग कोर में तैनाती मिली है। मुकेश ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा न्यू वीर शिवा पब्लिक स्कूल से ली, इसके बाद ग्राफिक ऐरा से इंजीनियरिंग की। सीडीएस की परीक्षा में देश में दूसरा स्थान प्राप्त कर उन्होंने आईएमए में प्रवेश लिया। उनके छोटे भाई गौरव बुंगला भी आईएमए में प्रशिक्षण ले रहे हैं। उनके पिता हीरा सिंह बुंगला सेना से सेवानिवृत है। उनका परिवार मूल रूप से गंगोलीहाट का रहने वाला है।