एन आई एन
पिथौरागढ़। जिले के जौलजीबी झूलाघाट मोटर मार्ग में डोडा क्षेत्र में बीती रात्रि नौ बजे एक जेसीबी मशीन बैक करने के दौरान गहरी खाई में जा गिरी। मशीन खाई से होते हुए काली नदी में समा गई। जेसीबी में चालक और एक अन्य व्यक्ति सवार था। एसएसबी के कमांडेंट आशीष कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एसएसबी जवान जसपाल सिंह, बृजमोहन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया। अस्कोट थाने के प्रभारी कुंवर सिंह रावत ने बताया कि दोनों को 108 से ज़िला अस्पताल भिजवाया गया। रास्ते में ही 35 वर्षीय अशोक भंडारी पुत्र गोपाल भंडारी और 40 वर्षीय जनक चन्द्र पुत्र बोरा चन्द्र उपरोक्त निवासी ग्राम द्वालीसेरा थाना अस्कोट ने दम तोड़ दिया। दोनों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।