एन आई एन
पिथौरागढ़। भाकपा माले के महासचिव रहे कामरेड विनोद मिश्रा के 26 वे स्मृति दिवस को पार्टी कार्यकर्ताओं ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया। जिला सचिव गोविंद कफलिया की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में क्रांतिकारी मार्क्सवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने में कामरेड मिश्र के योगदान उनकी दूरदर्शिता और विचारों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने उनके अंतिम नोट का स्मरण करते हुए कहा कि इतिहास में बड़े-बड़े सवाल हमेशा सड़कों की लड़ाइयां से ही हल होते हैं। इस अवसर पर आधुनिक भारत को समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य के संवैधानिक लक्ष्य की ओर ले जाने का संकल्प जताया गया। कार्यक्रम में राजेंद्र जोशी, राजेंद्र धानिक आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!