एन आई एन
पिथौरागढ़। 68वीं स्कूल नेशनल गेम्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पिथौरागढ़ की छात्रा दीपिका कनवाल, बबीता फर्स्वाण, रिया जोशी और नेहा वल्दिया ने कांस्य पदक जीतकर जिले का गौरव बढ़ाया है। चैंपियनशिप 9 से 15 दिसंबर तक नई दिल्ली में आयोजित की गई। चारों छात्राएं पिथौरागढ़ में कैप्टन देवी चंद, सुनीता महर और निखिल महर से प्रशिक्षण ले रही हैं। जिले के खेल अधिकारियों, खिलाड़ियों, खेल संगठन ने छात्रों की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है।