एन आई एन
पिथौरागढ़। राजकीय इंटर कॉलेज देवलथल से सीबीएसई बोर्ड परीक्षा केंद्र हटाये जाने के विरोध में उडई गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने केंद्र दोबारा स्थापित नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। प्रदर्शन करने वालों में सुंदर राम नीलम देवी पुष्पा देवी तनुजा देवी दीपा देवी कमला देवी हीरा देवी बसंती देवी भोपाल राम होशियार राम आदि शामिल थे।