न्यूज आईएन
खटीमा। झनकईया पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
उसके पास से 40 पाउच अवैध कच्ची शराब और बिक्री के 1030 रुपए बरामद किए गए। आरोपी की पहचान आवास विकास कालोनी गुड्डू उर्फ चन्द्रेस पुत्र ईश्वर शरण के रूप में हुई। पुलिस ने उसका आबकारी अधिनियम के तहत चालान कर लिया है। पुलिस टीम में उनि मनोज सिंह देव, कानि चन्दन सिंह आदि थे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।