न्यूज आईएन
रुद्रपुर। 16 दिसम्बर,1971 को भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहादत देने वाले देश के शहीदों की स्मृति में विजय दिवस जनपद भर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
मुख्य कार्यक्रम जनपद मुख्यालय पुलिस लाईन में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित हुआ। भारत-पाक युद्ध दौरान 1971 में जनपद के 9 वीर सपूतो ने अपने प्राणो का बलिदान दिया तथा 2 सैनिक युद्ध घायल हुए। कार्यक्रम में शहीद होने वाले जनपद के शहीद सूवेदार स्व रामदत्त, सिपाही उमेश सिंह, टीका राम, दिवानी नाथ, हीरा चन्द, आन सिंह, जोगा सिंह, हर सिंह, त्रिलोक सिंह के चित्र पर मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोरा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, एयर मॉर्सल केडी सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्न सीपी कोठारी, ओसी गौरव पाण्डेय, सीओ आरडी मठपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी एवं पूर्व सैनिको द्वारा पुष्पचक्र व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है। युद्ध में शहीदो के परिजन रेवती देवी, युद्ध में घायल सैनिक गोकुलानंद पाठक व युद्ध प्रतिभागी एयर मॉर्सल केडी सिंह को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने वीर सैनिकों को श्रद्धांजली देते व नमन करते हुए कहा कि हमें वीर सैनिकों के अदम साहस व उनके वीरता पर गर्व है हमे उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होने कहा कि सैनिक व उनके परिजनो का हमे सम्मान करना चाहिए। उन्होने कहा कि जिन रणबाकुरो ने अपनी शहादत दी हमें उनसे प्रेरणा लेकर उनके पद चिन्हों पर चलते हुये उनकी कुबार्नी को हमेशा याद रखना चाहिए।
इस अवसर पर सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी सुन्दर सिंह सहित अनेकअधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
मृदुल पांडेय
खटीमा।