डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
एन आई एन
पिथौरागढ़। मंगलवार को सनातन एकता मंच ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में पिथौरागढ़ नगर में विशाल रैली निकाली। नगर के नगर पालिका स्थित रामलीला मैदान में विभिन्न विभिन्न संगठनों के लोग एकत्र हुए। वहां हुई सभा में पूर्व कुलपति नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा बांग्लादेश में हिंदू बौद्ध और इसी अल्पसंख्यक लोग हमले का शिकार हो रहे हैं कट्टरपंथियों द्वारा 69 मंदिर व अन्य पूजा स्थलों पर हमले किए हैं, वहां गुरुकुलानंद सरस्वती कचहरी बाबा दीप्ति भट्ट कृष्णावर्धन उप्रेती आदि ने संबोधित किया, बाद में रैली सिमलगैर बाजार, गांधी चौक, सिल्थाम, केमू स्टेशन होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में मांग की गई की बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाया जाए, संयुक्त राष्ट्र संघ जांच कमेटी का गठन करें, बांग्लादेश सरकार हिंसा का शिकार हुए लोगों के पुनर्वास के लिए अविलंब ठोस कदम उठाए। हिंसा को अंजाम देने वाले अपराधी तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के साथ ही बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाये, साथ ही धर्मांतरण पर रोक लगाई जाए।