एन आई एन
पिथौरागढ़।उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत जिला और महिला चिकित्सालय में तैनात नर्सिंग असिस्टेंट ने एनएचएम में सामायोजित किए जाने की मांग की है। कलेक्ट्रेट पहुंचे नर्सिंग असिस्टेंट ने कहा कि उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है इससे उनके सम्मुख रोजगार की समस्या खड़ी होगी। उन्होंने कोविड काल में अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों को सेवाएं दी है। नर्सिंग असिस्टेंट गीता मेहता, प्रियंका चंद, पायल चंद, नेहा रौतेला, विद्या बोरा, पूजा खडायत आदि ने जिला अधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया इस संबंध में पत्र शासन को भेजा गया है।