एन आई एन
पिथौरागढ़। बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पिथौरागढ़ में ज़िलाध्यक्ष अंजू लुंठी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। सिल्थाम तिराहे में एकत्रित हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंजू लुंठी ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त करने का दावा करने वाली भाजपा सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदू मंदिर जलाए जा रहे हैं और हिंदुओं पर तमाम अत्याचार हो रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द इस मामले में ठोस कदम उठाने चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व दर्जा मंत्री महेंद्र लुंठी, खीमराज जोशी, पदमा बिष्ट, निर्मल सौन, दीपक लुंठी, चंचल बोरा, चन्द्रशेखर मखौलिया, राहुल लुंठी, जैक धामी सहित तमाम लोग शामिल रहे।