एन आई एन

पिथौरागढ़| किशनगढ़ जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने आगामी निकाय चुनाव के लिए नगर निगम पिथौरागढ़ नगर पालिका डीडीहाट धारचूला बेरीनाग गंगोलीहाट और नगर पंचायत मुनस्यारी के लिए निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती कर दी है। पिथौरागढ़ नगर निगम के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट शिवकुमार बरनवाल को निर्वाचन अधिकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर योगेश कुमार शर्मा को सहायक निर्वाचन अधिकारी तैनात किया है। नगर निगम सभासद के लिए ग्रामीण विकास अभिकरण के आशीष पुनेठा को जिम्मेदारी दी गई है। वार्ड नंबर 1 से 10 तक अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई अभिषेक खोलिया 11 से 20 तक अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोनिवि विवेक कुमार सक्सेना वार्ड नंबर 31 से 40 तक अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई विवेक प्रताप सिंह आरक्षित वार्ड के लिए कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को सहायक निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।

error: Content is protected !!