एन आई एन
पिथौरागढ़। पूर्व सैनिक संगठन की पहल पर जिले भर के पूर्व सैनिकों ने आज सशस्त्र झंडा दिवस पर ₹10000 की धनराशि जुटाई, यह धनराशि जिला सैनिक एवं पुनर्वास कार्यालय को प्रदान की गई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल करम सिंह बिष्ट ने संगठन के इस कार्य और सोच की भरपूर सराहना की। चंदा एकत्र करने वालों में सूबेदार मेजर रमेश सिंह महर, दिवाकर सिंह, प्रहलाद सिंह, शेर सिंह, राजेंद्र जोशी, देवीदत्त सहित सैनिक कार्यालय के सूबेदार मेजर पूरन सिंह, कल्याण, लक्ष्मी दत्त चौसाली आदि शामिल रहे। जमा की गई धनराशि शहीदों घायल हुए सैनिक कर्मियों के परिवार के कल्याण में उपयोग में लाई जाएगी।