एन आई एन

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने शनिवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की, उन्होंने कृषि विभाग को अधिक से अधिक किसानों को बीमा योजना से जोड़े जाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि बीमा योजना से जुड़ने वाले किसानों को नुकसान होने पर समय पर बीमा प्रदान किया जाए। मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी ने बताया कि फसल बीमा 15 दिसंबर तक होना है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 918 किसानों का बीमा किया जा चुका है। बैठक में लीड बैंक अधिकारी एन आर जौहरी, क्षेमा जनरल इंश्योरेंस के जिला समन्वयक भूपेश पांडे, नाबार्ड के राकेश सिंह कन्याल और बैंकर्स मौजूद रहे।

error: Content is protected !!