एन आई एन
पिथौरागढ़। मिशन इंटर कॉलेज और एलडब्लूएस भाटकोट में चल रहा है स्काउट गाइड के सोपान शिविर का कैंफ फायर और प्रमाण पत्र वितरण के साथ समापन हुआ। जिला कमिश्नर स्काउट मोहन चंद्र पाठक ने बताया कि कैंप में 67 स्काउट और 67 गाइड ने प्रतिभा किया। शिविर में मुख्य आतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मूनाकोट सोनी मेहरा, संस्था के जिला उपाध्यक्ष जगह सिंह खाती, प्रधानाचार्य जीवन चंद्र जोशी, प्रकाश चंद्र उप्रेती आदि मौजूद रहे। वहां जिला संगठन कमिश्नर चक्र बहादुर पाल ने स्काउट गाइड को महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

error: Content is protected !!