
एन आई एन
पिथौरागढ़। के बैडा गांव को संचालित होने वाली टैक्सी में आज एक बैग पड़ा हुआ मिला। वाहन स्वामी दिनेश उपाध्याय ने कहा कि बैग में आधार कार्ड, पैन कार्ड के अलावा जूते, चप्पल और सैंडल रखे गए हैं। आधार कार्ड में हरक सिंह मेहरा नाम दर्ज है। उन्होंने संबंधित से9411305217 पर सम्पर्क कर बैग प्राप्त कर लेने को कहा है।