
एन आई एन
पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बुधवार को पंचायत घर कासनी में जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्य एवं संरचना, निशुल्क काउंसलिंग, न्यायालय में पैरवी हेतु निशुल्क पैनल अधिवक्ता, मीडिएशन, गिरफ्तारी से पहले और गिरफ्तारी और रिमांड चरण में न्याय तक शीघ्र पहुंच आदि के बारे में प्राधिकरण सचिव मंजू देवी ने विभिन्न कानूनी जानकारियां दी। शिविर में 10 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में भी बताया गया।
