एन आई एन
पिथौरागढ़। कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष भावना नगरकोटी की अगुवाई में महिलाओं ने बुधवार को जिला अधिकारी से मुलाकात की और उन्हें बताया कि एपीएस रोड में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही नालियों को आधा अधूरा छोड़ दिया गया है इससे लोग आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं और गंदा पानी सड़कों पर आ रहा है। उन्होंने क्षेत्र में बिजली के झूलते तारों की समस्या भी जिलाधिकारी के सामने रखी और इसके समाधान की मांग की। जिलाधिकारी ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया। जिलाधिकारी से मिलने वालों में भूपेश नगरकोटी, मानसिंह धामी प्रहलाद सिंह बिष्ट, नरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!