
एन आई एन
पिथौरागढ़! राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण बैंक की आठ गांव सीलिंग शाखा ने सात स्वयं सहायता समूह को 10 लख रुपए के ऋण वितरित किए। शाखा प्रबंधक इंद्र सिंह मटियानी ने महिलाओं को ऋण की जानकारी और उनके सदुपयोग के बारे में बताया। कार्यक्रम में ब्लॉक मिशन प्रबंधक बबीता कलखुड़िया ने समूह के पांच सूत्र की जानकारी दी और कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तमाम प्रयास किया जा रहे हैं। कार्यक्रम में मयंक कुमार क्षेत्रीय समन्वयक जितेंद्र साहिल आदि मौजूद रहे।