सात अधिकारी व कर्मचारी नहीं मिले

एन आई एन

पिथौरागढ़! जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी ने बुधवार की सुबह धारचूला रोड स्थित सिंचाई खंड का 10:20 बजे औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में एक भी कर्मचारी अधिकारी मौजूद नहीं मिला। विभाग के कार्यालय के ताले तक नहीं खुले थे, सूचना दिए जाने पर एक सहायक अभियंता और दो लिपिक मौके पर पहुंचे, तब जाकर कमरों के ताले खोले गए। कार्यालय में रखा जाने वाला मूवमेंट रजिस्टर नहीं मिला। जिला अधिकारी ने उपस्थिति पंजिका अपने कब्जे में ले ली। कक्षों के निरीक्षण के दौरान लेखा विभाग में फोटो स्टेट मशीन, कंप्यूटर, धूल फांकते दिखे, फाइले अव्यस्थित तरीके से रखी गई थी, परिसर में जगह-जगह गंदगी, टूटा हुआ फर्नीचर और झाड़ियां उगी हुई देख जिला अधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई। कक्षाओं के भीतर फाइलें फर्श और स्लेब पर बेतरतीब ढंग से रखी हुई मिली। डीएम ने कहा कि उन्होंने अपने 20 वर्ष के सेवा काल में ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी। उन्होंने अधिशासी अभियंता सहित सात कर्मचारियों की एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही एक जांच कमेटी बना दी है जो इस कार्यालय की रिपोर्ट तैयार कर कल तक उनको सौंपेगी, उन्होंने पूरे मामले को शासन में उच्च अधिकारियों के संज्ञान में डाल दिया है, औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, तहसीलदार विजय गोस्वामी, मुख्य कोषाधिकारी एल एस टोलिया, कोषागार के लेखाकार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!